मुस्कान केस से भी सनसनीखेज निकली शामली की मुफरीन…
पति को रास्ते से हटाने के लिए रची साजिश, प्रेमी से करवाई हत्या
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शामली में मेरठ के मुस्कान प्रकरण जैसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी सुना दी। लेकिन पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी अभी फरार है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम शाहनवाज था, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव झाराखेड़ी का रहने वाला था। पत्नी मुफरीन का बागपत निवासी तसव्वर नामक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों ने मिलकर शाहनवाज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या से पहले पत्नी अपने पति की लोकेशन को कोड वर्ड में तसव्वर को भेज रही थी।
ससुराल आने के बाद रास्ते में हुई वारदात
शाहनवाज अपनी ससुराल कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत आया हुआ था। वह पत्नी के साथ खुरगान गांव अपने साले की शादी में जा रहा था। इसी दौरान खुरगान रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसे गोली मारी और फिर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार किया बरामद
जांच में पता चला कि हत्या का मास्टरमाइंड तसव्वर था। उसने अपने साथी सुहेब और अन्य युवकों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तसव्वर और सुहेब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
झूठी कहानी से गुमराह करने की कोशिश
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पत्नी ने तहरीर में लिखा था कि वे शादी के लिए नोटों की माला लेकर जा रहे थे, तभी लूट के इरादे से हमलावरों ने हमला कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि होने पर पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ में सारा राज खुल गया। तहरीर देने के बाद से ही पत्नी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।