'मेरी मांग भरो फिर...', प्रेमी के घर जबरन घुसकर जिद करने लगी गर्लफ्रेंड,
परेशान होकर नदी में कूदा युवक
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
प्रयागराज के पिपरहटा गांव में 22 वर्षीय शेषमणि यादव ने प्रेम विवाद के चलते टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रेम संबंध और शादी की मांग को लेकर हुई लंबी खींचतान का नतीजा है। दो साल तक चलने वाले लव अफेयर के दौरान युवती शादी का दबाव बनाने लगी थी। परिवार द्वारा रिश्ता न मंजूर किए जाने के बाद युवक ने प्रेमिका से दूरी बना ली, लेकिन युवती लगातार दबाव डालती रही।
चार दिन तक बिना शादी युवक के घर रही प्रेमिका युवती चार दिनों तक शेषमणि के घर में रहकर शादी की मांग करती रही। इस दौरान सुबह-शाम झगड़ा और मारपीट होती रही। समझौते के प्रयास भी किए गए। पहले 5 लाख रुपये देने की बात हुई, लेकिन बाद में मांग बढ़ाकर 15 लाख तक चली गई। अंततः विवाद बढ़ा और युवक ने आत्महत्या का निर्णय लिया।
एक ही बिरादरी के होने के बावजूद परिवार ने किया विरोध शेषमणि और युवती दोनों यादव बिरादरी के हैं और पड़ोस में रहते थे। शुरू में उन्हें लगा कि शादी आसानी से हो जाएगी। लेकिन युवक के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। परिवार के दबाव में युवक ने भी रिश्ता तोड़ दिया। युवती लगातार समझौते और शादी की मांग करती रही, लेकिन दोनों परिवारों के विरोध के कारण मामला बिगड़ता गया।
युवती जबरन घुसी और मांग बढ़ाई 1 नवंबर को युवती बिना शादी के युवक के घर पहुंच गई और एक कमरे में रहने लगी। घरवालों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं गई। झगड़े के बाद पंचायत हुई, जिसमें युवती ने पहले मांग में सिंदूर भरने और शादी की मांग की। युवक तैयार नहीं हुआ और विवाद बढ़ता गया।
आत्महत्या के बाद युवती चली गई विवाद और मारपीट के बाद बुधवार सुबह शेषमणि ने टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शव शाम 6 बजे बरामद हुआ। युवक की मौत की खबर सुनकर युवती बिना शादी घर से चली गई। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच कर रही है। DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।