बेंगलुरु ट्रैफिक पर एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का मजेदार तंज,
मंच पर हंसी का माहौल बना
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
आज बेंगलुरु टेक समिट 2025 में आए भारतीय एस्ट्रोनॉट और IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने शहर के बढ़ते ट्रैफिक पर हंसते-हंसते तीखा तंज किया। उन्होंने अपने सेशन की शुरुआत में कहा कि उन्हें कार्यक्रम के लिए जो समय चाहिए था, उससे तीन गुना ज्यादा समय वे सिर्फ वेन्यू तक पहुँचने में लगा चुके थे। शुभांशु ने बताया कि वे मारतहल्ली से आए थे और ट्रैफिक की वजह से उनकी मुश्किल सामने बैठी श्रोता-दर्शकों के सामने साफ दिखी। उनका यह बयान सुनकर सम्मेलन स्थल पर मौजूद लोग खिलखिलाकर हँस पड़े और माहौल हल्का हो गया। शुभांशु ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि इतना वक्त लगाकर आए होने से उनकी कमिटमेंट भी दिखाई देनी चाहिए।
आईटी मंत्री ने भी ट्रैफिक सुधार का भरोसा दिलाया
इसके बाद आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने भी फ्यूचर मेकर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम का जिक्र किया। उन्होंने स्वीकार किया कि शहर व्यस्त है और ट्रैफिक की समस्या है, लेकिन सरकार इसे सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खरगे ने भरोसा दिलाया कि बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नीतिगत और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएँ जारी रहेंगी।
शुभांशु शुक्ला — पायलट से अंतरिक्ष यात्री तक
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं और वे गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं। वे अनुभवी टेस्ट पायलट भी हैं। इस साल जुलाई में शुभांशु Axiom Mission 4 के दल में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा कर चुके हैं। उनके मंचीय ह्यूमर ने टेक समिट में श्रोताओं के साथ एक इंसानी जुड़ाव भी बनाई, जिससे तकनीकी चर्चा के बीच हल्की-फुलकी मौज-मस्ती का मौका मिला।