कफ सिरप तस्करी कांड में नया मोड़… किंगपिन शुभम जायसवाल का वीडियो वायरल,
खुद को बताया बेगुनाह
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कफ सिरप तस्करी प्रकरण लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस बीच इस मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे वाराणसी के कारोबारी शुभम जायसवाल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को फिर से गरमा दिया है। 12 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में शुभम खुद को निर्दोष बताते हुए कई बड़े दावे करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहता है कि न तो उसने जहरीली सिरप बेची है और न ही किसी राजनीतिक व्यक्ति से उसका कोई संबंध है। हालांकि, पुलिस और ईडी की कार्रवाई तेज है और कई जिलों में केस दर्ज होने के बावजूद शुभम अभी भी फरार बताया जा रहा है।
वीडियो में शुभम की सफाई वायरल वीडियो में शुभम जायसवाल यह कहते दिख रहा है कि उस पर लगाया गया यह आरोप पूरी तरह गलत है कि उसने जहरीला सिरप बेचा, जिससे बच्चों की मौत हुई। उसका कहना है कि जिस कंपनी की सिरप वह बेचता था, वह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। वह दावा करता है कि वह जल्द ही अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत करेगा। शुभम यह भी कहता है कि उसका किसी भी राजनीतिक दल या नेता से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल यूपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कई जिलों में मुकदमे, SIT और ED की जांच जारी बहुचर्चित कफ सिरप कांड में शुभम और उसके सहयोगियों पर अब तक वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद सहित कई जिलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। SIT मामले की जांच कर रही है। इसी बीच, ईडी ने भी मामला गंभीर मानते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी ने शुभम के वाराणसी स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर उसे 8 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है, बता दें कि लेकिन वह अभी तक फरार है।
क्या शुभम दुबई भागा या भारत में छिपा है शुभम के फरार होने के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा था कि वह दुबई भाग गया, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में उसकी गिरफ्तारी पर रोक की याचिका से संकेत मिलता है कि वह किसी बाहुबली सफेदपोश के संरक्षण में भारत में ही छिपा हुआ है। उधर, उसके पिता भोला जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने बंगाल पुलिस की मदद से एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में STF बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह और अमित सिंह टाटा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
संसद में भी उठा मामला, चर्चा में लग्जरी गाड़ियों का गिफ्ट कफ सिरप तस्करी का मामला संसद में भी गूंज चुका है। आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव, मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज सहित अन्य सांसदों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी केस में शुभम और उसकी टीम द्वारा एक बाहुबली को दी गई करोड़ों रुपये की तीन लग्जरी गाड़ियां भी विवाद में हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि पूरे रैकेट से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त की जाए और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाया जाए। बताया जा रहा है कि शुभम का यह वीडियो भी उन्हीं बाहुबली लोगों के करीबियों द्वारा भेजा गया है, ताकि उस पर लगे आरोपों से बचाव किया जा सके।