कफ सिरप कांड का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अभी भी फरार,
SIT और SOG तलाश में जुटी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
वाराणसी: करोड़ों रुपये के कफ सिरप कांड के मुखिया शुभम जायसवाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वाराणसी के कोतवाली और रोहनिया थाने में उन पर दो, जबकि गाजियाबाद, सोनभद्र और जौनपुर में एक-एक मुकदमा दर्ज है। केस की जांच विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है और गिरफ्तारी के लिए एसओजी व सर्विलांस टीमें भी तैनात हैं। इसके बावजूद शुभम का मोबाइल लंबे समय से बंद है और वाराणसी स्थित घर पर ताला लटका हुआ है। सूत्रों का कहना है कि वह शहर के बड़े वकीलों से संपर्क में है और कुछ गतिशीलता के संकेतों के बीच सूचना है कि वह विदेश भाग चुका हो सकता है।
पुलिस को दे रहा है चकमा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया है कि रोहनिया थाने में दर्ज मामले के तहत गिरफ्तार करना संभव है, पर शुभम फिलहाल पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि शुभम ने मुकदमों के दर्ज होने से पहले ही क्षेत्र छोड़ दिया था। उनकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्रवाई और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं और दबिश तेज कर दी गई है।
SIT ने दवा कारोबारियों से पूछताछ तेज की एसआईटी की टीम ने बुधवार को सप्तसागर मंडी में जाकर थोक दवा विक्रेताओं के कागजात की स्क्रूटनी शुरू कर दी। टीम के अध्यक्ष सरवणन टी. स्वयं मामले से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ का केन्द्र यह है कि शुभम ने किस तरह थोक व्यापारियों को केवल कागजों पर 50 करोड़ रुपए से अधिक की कफ सिरप बेची और उन दवाओं का वास्तविक लेखा-जोखा दुकानदारों के पास नहीं है।
भंडाफोड़ का मामला: 100 करोड़ से अधिक का कारोबार पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह आरोप है कि शुभम ने कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। पकड़ी गई दवाओं का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर इंटरनेशनल मार्केट में 8 से 10 गुना मुनाफे पर नशे के लिए बेचा जाता था। investigators यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किन बाहरी चैनलों और देशों के जरिए यह पार्सलिंग होती थी और कौन-कौन सहयोगी शामिल थे।
आगे की कार्रवाई पर नजर पुलिस ने कहा है कि सर्विलांस टीम, SOG और SIT मिलकर लगातार राडार पर हैं और शुभम को पकड़ने के लिए हर संभावित स्थान को खंगाला जा रहा है। वहीं जांच की गहनता बढ़ने के साथ अन्य साजिशकर्ताओं और कमीशन नेटवर्क का भी खुलासा होने की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल शुभम की तलाश जारी है और पुलिस ने लोगों से भी सूचना देने का आह्वान किया है।