अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में ऐतिहासिक स्वागत,
CM योगी करेंगे नागरिक अभिनंदन
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहनगर लखनऊ पहुंच रहे हैं। यह उनकी पहली लखनऊ यात्रा होगी, जो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन पूरा करने के बाद की है। इस मौके को खास बनाने के लिए शहर में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। सुबह 8:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा, जहां बैंड-बाजे के साथ लोग और उनके पुराने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के छात्र मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद उनका अभिनंदन करेंगे।
शहर में तैयारियां और स्वागत की धूम
लखनऊ नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने शुभांशु के आगमन को यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। त्रिवेणी नगर स्थित उनके घर के आसपास की सड़कों को दुरुस्त किया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं और बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। बच्चों और स्थानीय लोगों ने रंगोली और हाथ से बने पोस्टरों के जरिए अपना उत्साह दिखाया है। नगर निगम ने उनके सम्मान में एक सड़क और पार्क का नाम शुभांशु शुक्ला के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया है। महापौर सुषमा खरकवाल ने कहा कि लखनऊ के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे नागरिक अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे लोकभवन में शुभांशु का नागरिक अभिनंदन करेंगे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शुभांशु को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें भारत और उत्तर प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा है कि उनकी उपलब्धि साहस और समर्पण का प्रतीक है।
अंतरिक्ष यात्रा और पीएम से मुलाकात
25 जून 2025 को शुभांशु ने नासा के एक्सिओम-4 मिशन के तहत फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी। उन्होंने 18 दिन ISS पर रहकर 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए और छात्रों से संवाद भी किया। 15 जुलाई को वे सुरक्षित लौटे। 1984 में राकेश शर्मा के बाद वे पहले भारतीय बने जिन्होंने ISS तक पहुंचकर इतिहास रचा। लखनऊ आने से पहले 17 अगस्त को उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अंतरिक्ष से लाया गया तिरंगा और मिशन पैच भेंट किया। पीएम ने उनकी उपलब्धि को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर बताया।
परिवार का उत्साह और थोड़ी निराशा
शुभांशु के घरवालों में खुशी का माहौल है। उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा कि वे अपने बेटे का पसंदीदा मूंग का हलवा बनाकर CMS स्कूल ले जाएंगी। उनकी बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि परिवार को गर्व है, लेकिन सुरक्षा कारणों से शुभांशु सीधे घर नहीं आ पाएंगे, जिससे थोड़ी निराशा भी है।