सिद्धार्थनगर में दर्दनाक घटना: जन्माष्टमी महोत्सव में न जाने देने पर 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाई,
परिवार में मचा कोहराम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव में 16 वर्षीय किशोरी प्रीति ने शनिवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अचानक हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा फैल गया और परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। किशोरी की मां मीरा ने बताया कि प्रीति जन्माष्टमी महोत्सव में जाने की जिद कर रही थी, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो उसने यह कदम उठा लिया।
मां के मना करने के बाद कमरे में चली गई प्रीति
पुलिस के अनुसार, मृतका प्रीति रामानंद की बेटी थी। शनिवार शाम वह अपनी मां से जन्माष्टमी महोत्सव में जाने की जिद कर रही थी। मां मीरा (45) ने मना कर दिया तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। रात करीब 10 बजे जब मीरा ने अपनी बेटी को आवाज दी और टीन शेड से बने कमरे में पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि प्रीति दुपट्टे के सहारे लोहे के पाइप से लटकी हुई है। मां ने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका की मां ने आत्महत्या की तहरीर दी है। हालांकि अभी तक घटना का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी।
गांव में पसरा मातम
गांव के लोगों ने बताया कि प्रीति पढ़ाई में होशियार थी और स्वभाव से भी शांत रहती थी। उसकी अचानक मौत से पूरा गांव सदमे में है। परिवार के लोग लगातार रो-रोकर बेहाल हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रीति ऐसा कठोर कदम उठा सकती है।