सिद्धार्थनगर में मामूली विवाद पर युवक ने किया चाकू से हमला, पिता की मौत,
पत्नी-बेटी गंभीर हालत में घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने पड़ोसी दंपत्ति और उनकी बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव में हुई। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
चाकू से हमला, पिता की मौत
नागचौरी गांव के टोला केवटहिया में रहने वाले मुकेश कुमार निषाद का अपने पड़ोसी रामकला निषाद से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को अचानक गुस्से में आकर मुकेश ने रामकला, उनकी पत्नी प्रभावती देवी और बेटी किरन पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में रामकला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रभावती और किरन गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गईं। उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घायलों को गोरखपुर रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले बांसी सीएचसी भेजा, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच, मृतक रामकला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद और सीओ इटवा सुबेंधु सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गांव में छानबीन की लेकिन आरोपी मुकेश फरार हो चुका था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मिश्रौलिया थाना प्रभारी नरायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।