देश के 12 राज्यों में SIR अभियान तेज,
4 दिसंबर की डेडलाइन नजदीक; UP में 1.6 लाख BLO जुटे, मेहनताना दोगुना
1 months ago Written By: Aniket prajapati
देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चल रहा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 4 दिसंबर की डेडलाइन नजदीक है, इसलिए अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं। कई जिलों में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में अच्छे काम करने वाले BLO को प्रोत्साहन के रूप में इनाम और सम्मान भी दिया जा रहा है। चुनाव आयोग ने उनका मेहनताना भी दोगुना कर दिया है, जो इस अभियान में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है।
पीलीभीत में BLO को जंगल सफारी से लेकर मूवी टिकट तक इनाम उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में SIR में सबसे अच्छा काम करने वाले BLO को आकर्षक इनाम दिए जा रहे हैं। इनमें परिवार के साथ जंगल सफारी, मुफ्त लंच और मूवी टिकट शामिल हैं। इसका उद्देश्य अधिकारियों को बेहतर और तेजी से काम करने के लिए प्रेरित करना है।
संभल में नकद पुरस्कार और सम्मान संभल जिले में भी BLO को प्रोत्साहन के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले BLO को 5,100 रुपये मिलेंगे, जबकि अगले नौ BLO को 2,100-2,100 रुपये दिए जाएंगे। उन्हें शॉल, किताबें और फूल भी भेंट किए जाएंगे। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम का सम्मान है।
मथुरा में छात्रों को साथ जोड़कर मुफ्त फिल्म और टी-शर्ट मथुरा में SIR अभियान में सहायता के लिए छात्रों को शामिल किया गया है। उन्हें प्रेरित करने हेतु मुफ्त फिल्म दिखाई जा रही है और टी-शर्ट भी दी जा रही हैं, ताकि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।
UP में 1.6 लाख BLO जुटे, कार्यभार बढ़ा SIR अभियान में उत्तर प्रदेश के 1.6 लाख से ज्यादा BLO काम कर रहे हैं। डेडलाइन नजदीक होने की वजह से कई BLO ने अतिरिक्त समय देने की मांग भी रखी है, क्योंकि उनका कार्यभार काफी बढ़ गया है।
चुनाव आयोग ने बढ़ाया मेहनताना शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि BLO का मेहनताना 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं BLO सुपरवाइजर का मेहनताना 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।