सिरसा में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड: बेटे ने मां और प्रेमी की की हत्या,
शव लेकर थाने पहुंचकर किया सरेंडर
1 months ago Written By: Aniket prajapati
सिरसा के सिकंदरपुर थेड़ी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक बेटे ने अपनी मां और उसके कथित प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद दोनों शवों को खुद ही पिकअप वाहन में रखकर सदर थाना पहुंच गया। युवक ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है। यह घटना गुरुवार देर रात हुई और शुक्रवार सुबह इसका खुलासा हुआ।
घटना कैसे हुई – देर रात चुन्नी से दो लोगों की हत्या सदर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर थेड़ी में गुरुवार देर रात लगभग 2 बजे यह वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने अपनी मां अंगूरी देवी (लगभग 50 वर्ष) और पड़ोसी लेखचंद (लगभग 50 वर्ष) की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। युवक का कहना है कि उसने कई बार अपनी मां को लेखचंद के साथ अवैध संबंध खत्म करने के लिए समझाया था, लेकिन जब बातें नहीं मानी गईं तो वह खुद को रोक नहीं पाया और वारदात को अंजाम दे दिया।
शव लेकर थाने पहुंचा बेटा, बताया पूरा सच हत्या के बाद आरोपी युवक ने शवों को पिकअप गाड़ी में रखा और सुबह खुद ही सदर थाना सिरसा पहुंच गया। वहां उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी मां और उसके प्रेमी को मार दिया है। पुलिस तुरंत हरकत में आई और शवों को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पत्नी के साथ मिलकर दी वारदात को अंजाम डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक ने यह भी खुलासा किया है कि उसने यह पूरी वारदात अपनी पत्नी के साथ मिलकर की। हत्या का मुख्य कारण दोनों मृतकों के अवैध संबंध बताए गए हैं। पुलिस फिलहाल सभी बयानों की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।