गाजियाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बेटे ने बताया- पापा ने पहले थप्पड़ मारा फिर आग लगा दी
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मृतका का छोटा बेटा कह रहा है कि “पापा ने पहले चाटा मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।” इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं।
परिजनों का आरोप
मृतका निक्की की शादी दिसंबर 2016 में घंघौला गांव में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उस पर लगातार दबाव डालता था। हाल ही में ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की मांग रखी थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो निक्की के साथ मारपीट की गई और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। परिजनों का यह भी कहना है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी इसी परिवार में हुई थी, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
FIR और पुलिस की कार्रवाई
घटना बृहस्पतिवार की बताई जा रही है। मृतका के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ससुराल पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कई टीमों का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में दहशत और आक्रोश
इस घटना के बाद सिरसा गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातें समाज के लिए कलंक हैं और आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।