रात में होते ही नागिन का रूप धारण कर लेती है बीवी… युवक ने मांगी मदद,
एसडीएम ने जांच के दिए आदेश
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एक युवक ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे मारने की कोशिश करती है। युवक की बातें सुनकर वहां मौजूद अधिकारी और लोग सन्न रह गए। युवक रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाता रहा और कहा कि उसकी जिंदगी खतरे में है। इस अनोखी शिकायत के बाद अधिकारियों ने नियमानुसार जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है।
पत्नी पर नागिन बनने और काटने की कोशिश का आरोप जानकारी के अनुसार, यह मामला महमूदाबाद के लोधासा गांव का है। मेराज पुत्र मुन्ना ने शिकायत की है कि उसकी शादी थानगांव के लालपुर की नसीमुन से हुई है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी रात में नागिन का रूप धारण कर उसे जान से मारने की कोशिश करती है। मेराज का कहना है कि वह हर बार अचानक जाग जाता है, जिसके कारण उसकी पत्नी अपने इरादों में सफल नहीं हो पाती।
मानसिक प्रताड़ना और झाड़-फूंक का सहारा युवक ने पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उसने बताया कि समस्या से छुटकारा पाने के लिए उसने झाड़-फूंक तक करवाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि महमूदाबाद कोतवाली में भी इस मामले पर फैसला हो चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पीड़ित का कहना है कि उसकी जिंदगी पर खतरा लगातार बना हुआ है।
पहले भी आया था ऐसा मामला यह पहली बार नहीं है जब ऐसी शिकायत सामने आई हो। इससे पहले मार्च महीने में महोबा में भी एक पति ने अपनी पत्नी पर नागिन बनने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया था। अब सीतापुर में आए इस मामले ने लोगों को दंग कर दिया है और चर्चा का विषय बन गया है।
प्रशासन की कार्रवाई पीड़ित की अजीबोगरीब शिकायत सुनकर अधिकारी हैरान जरूर हुए, लेकिन उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।