सीतापुर में भतीजे ने दांतों से काट दी ताई की उंगली,
शराब के नशे में की सनसनीखेज हरकत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नशे की हालत में अपनी ही ताई की उंगली दांतों से काटकर अलग कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
नशे में घर पर हंगामा कर रहा था भतीजा यह मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बेलामऊ गांव का है। रविवार देर शाम जयदेवी घर के बाहर आग ताप रही थीं, तभी उनका भतीजा नंद किशोर, जो शराब के नशे में था, उनके पास आकर बैठ गया। कुछ देर बाद उसने घर में हंगामा शुरू कर दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा। जयदेवी ने उसे डांटते हुए आग से दूर रहने और शांति से बैठने को कहा। इसी बात पर भतीजा आग बबूला हो गया और उसने ताई से बहस शुरू कर दी।
गुस्से में दांतों से काट दी उंगली जैसे-जैसे कहासुनी बढ़ी, नंद किशोर ने अचानक तैश में आकर ताई जयदेवी का हाथ पकड़ लिया और दांतों से जोरदार हमला कर दिया। यह हमला इतना तेज था कि महिला की एक उंगली पूरी तरह अलग हो गई। उंगली कटने के बाद जयदेवी चीखने लगीं, जिसके बाद परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद नंद किशोर मौके से फरार हो गया।
अस्पताल में उपचार, पुलिस ने शुरू की जांच परिजन तुरंत जयदेवी को उनकी कटी उंगली के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई, लेकिन उंगली पर गहरी चोट की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।