सेप्टिक टैंक में एक बच्चे को बचाने उतरे 3 लोग,
जहरीली गैस से तीनों की हुई दर्दनाक मौत
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार की सुबह सुकेठा गांव के एक घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में गिरे 10 साल के बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन लोगों की मौत हो गई। गनीमत रही कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस की टीम ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
बच्चे को सेप्टिक टैंक से निकाला सुरक्षित
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी अनिल गुप्ता के घर पर बने सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। टैंक में फंसी पन्नी को निकालने के लिए उन्होंने विवेक गुप्ता को अंदर उतारा। मगर गैस की चपेट में आते ही विवेक का दम घुटने लगा। यह देखकर अनिल गुप्ता सेप्टिक टैंक में उतरे और विवेक को बाहर निकाल दिया, लेकिन वे सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से खुद बेहोश होकर गिर गए।
हादसे में 3 की हुई मौत
जिसके बाद अनिल को बचाने के लिए राज कुमार (45 वर्ष) टैंक में उतरे। वह भी डूबने लगे। फिर रंगीलाल (45 वर्ष) ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूब गए। ग्रामीणों ने तीनों को बचाने का प्रयास किया। तीनों को अस्पताल सांडा ले जाया गया। वहीं के डॉक्टर सुनील यादव ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही लहरपुर के CO नागेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में उतरे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस दर्दनाक हादसे से सुकेठा गांव में मातम मच गया है और परिजनों में शोक का माहौल छाया हुआ है।