इंदौर में इंग्लैंड से चार रन की हार पर बोलीं स्मृति मंधाना,
“ढहने की शुरुआत मुझसे हुई, मैं जिम्मेदारी लेती हूं”
5 days ago Written By: Aniket Prajapati
इंदौर। महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर निराशा झेलनी पड़ी। रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय जीत की मजबूत स्थिति में था, लेकिन ओपनर स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद मैच का रुख पूरी तरह पलट गया। इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मंधाना की पारी से मिली उम्मीद, फिर ढही भारतीय बल्लेबाजी भारत की ओर से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिंसी स्मिथ की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गईं। उनके आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम आखिरी 52 गेंदों में 55 रन नहीं बना सकी।
मंधाना बोलीं — “हार की जिम्मेदारी मेरी है” मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने बेबाकी से अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल… हमने मैच वहीं गंवाया। मेरा शॉट चयन बेहतर हो सकता था। हमें उस समय सिर्फ छह रन प्रति ओवर चाहिए थे, लेकिन मुझे खेल को गहराई तक ले जाना चाहिए था। ढहने की शुरुआत मुझसे हुई, इसलिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।” उनके इस बयान ने न सिर्फ आत्मचिंतन झलकाया, बल्कि यह भी दिखाया कि टीम इंडिया की यह ओपनर अपने प्रदर्शन को लेकर कितनी जिम्मेदार हैं।
“क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता” मंधाना ने आगे कहा, “हमने अभी तक ड्रेसिंग रूम में बात नहीं की है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता। अगला मैच हमारे लिए वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल जैसा होगा। लेकिन यही खेल की खूबसूरती है, अगर सब आसान हो तो मजा नहीं आता।” उन्होंने कहा कि टीम अगले मुकाबले में पूरी ताकत के साथ वापसी करेगी।
भारत की तीसरी लगातार हार, इंग्लैंड सेमीफाइनल में इस हार के साथ भारत को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। टीम अब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसे सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए आगामी मुकाबलों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। वहीं, इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाकर तीसरी टीम के रूप में क्वालीफाई कर लिया है।