SMVDIME में मुस्लिम छात्रों के अधिक प्रवेश पर विवाद,
BJP ने उपराज्यपाल से की शिकायत
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में 2025-26 सत्र के प्रवेश को लेकर ताज़ा विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने संस्थान की MBBS प्रथम लिस्ट में 50 सीटों में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को मिलने पर आपत्ति जताई। विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने पार्टी नेताओं के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर प्रवेश नियमों की समीक्षा और सुधार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मामले ने तनाव तब पकड़ा जब VHP, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए।
विरोध के कारण और प्रदर्शन रिपोर्टों के मुताबिक विरोधियों का आरोप है कि जो धन वैष्णो देवी मंदिर को दान के रूप में मिला, उससे बने इस संस्थान में हिंदुओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। युवा राजपूत सभा, बजरंग दल और कल्कि मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने संस्थान तक मार्च किया और एक गेट जबरन खोलवाया। उनके नेताओं ने दावा किया कि सूची में केवल सात हिंदू और एक सिख छात्र को प्रवेश मिला है। उधमपुर के बीजेपी विधायक आर.एस. पठानिया ने भी इस मांग का समर्थन किया।
VHP की मांग और खुले आरोप विश्व हिंदू परिषद के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस सत्र के एडमिशन रोक दिए जाएँ और मैनेजमेंट अपनी प्रक्रिया सुधारें। उन्होंने जारी की गई सूची को “मेडिकल कॉलेज का इस्लामीकरण करने की साजिश” बताया और अगली सूची में संतुलन लौटाने की मांग की।
संस्थान का पक्ष और नियमों की व्याख्या SMVDIME के अधिकारियों ने कहा है कि एडमिशन NMC (नेशनल मेडिकल काउंसिल) की गाइडलाइंस के अनुसार सही तरीके से किए गए हैं। नियम के अनुसार 85% सीटें जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आरक्षित हैं और 15% सीटें देश के बाकी हिस्सों के उम्मीदवारों के लिए हैं। संस्थान ने स्पष्ट किया कि इसे किसी समुदाय का अल्पसंख्यक संस्थान दर्जा प्राप्त नहीं है और इसलिए किसी समुदाय को आरक्षण देना संभव नहीं है।
जाँच और आगे की प्रक्रिया पुलिस और शिक्षा विभाग ने दोनों पक्षों की तहरीरें लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने और नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया की जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। मामला संवेदनशील होने के कारण आगे की कार्रवाई और रिपोर्टिंग जारी रहेगी।