दोस्ती के नाम पर रची साजिश, शामली में बदलापुर जैसी वारदात,
चार साल तक किया इंतजार, फिर गोली मारकर किया खत्म
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शनिवार की शाम यूपी के शामली में एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने फिल्म बदलापुर की कहानी को हकीकत में उतार दिया। यहां एक बेटे ने अपने पिता के कातिल से 15 साल बाद बदला लिया वो भी दोस्त बनकर। चार साल तक उसने उस शख्स के साथ बैठना, हंसना, खाना-पीना जारी रखा और फिर मौका मिलते ही उसी पर गोलियां दाग दीं।
खेत से लौट रहे जयवीर पर चली तीन गोलियां
घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी इलाके के गांव मंगलौरा की है। शनिवार शाम करीब सात बजे गांव निवासी जयवीर (50) पुत्र ब्रजपाल अपने खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वे यमुना बांध मार्ग के पास पहुंचे, उनके दोस्त और पड़ोसी राहुल उर्फ छोटू (27) पुत्र सत्यभान ने अचानक उन पर तीन राउंड फायर कर दिए। एक गोली सीधे जयवीर के सीने में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद राहुल मौके से फरार हो गया।
2011 में जयवीर ने की थी राहुल के पिता की हत्या
इस हत्या के पीछे की कहानी 15 साल पुरानी है। साल 2011 में जयवीर ने जमीन विवाद के चलते राहुल के पिता सत्यभान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय जयवीर को अदालत से सजा हुई थी और वह 11 साल तक जेल में रहा। चार साल पहले वह जेल से रिहा होकर गांव लौटा और खेती-बाड़ी करने लगा। गांववालों को लगा कि पुरानी रंजिश अब खत्म हो चुकी है, लेकिन राहुल के भीतर बदले की आग अब भी धधक रही थी।
दोस्ती के नाम पर बुनी साजिश
जेल से लौटने के बाद जयवीर ने सामान्य जीवन शुरू किया तो राहुल ने चालाकी से उससे मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया। वह उसे चाचा कहकर बुलाता, खेत में मदद करता, परिवारिक आयोजनों में भी शामिल होता। दोनों अक्सर साथ दिखाई देते, जिससे गांववालों को लगा कि दोनों के बीच अब कोई रंजिश नहीं बची। लेकिन यही मेलजोल राहुल की योजना का हिस्सा था। चार साल तक उसने धैर्य से बदले की पटकथा लिखी और फिर उसे अंजाम तक पहुंचाया।
हमें नहीं पता था वो ऐसा करेगा - राहुल की मां
वहीं राहुल की मां ने बताया कि उनका बेटा घर का इकलौता था। वह सिर्फ पांचवीं तक पढ़ा था और खेतों की बटाई से घर चलता था। उन्होंने कहा, हमें नहीं पता था कि वह जयवीर की हत्या करेगा। हम तो वह बात भूल चुके थे, लेकिन शायद राहुल नहीं भूल पाया।
पुलिस अलर्ट, गठित की दो विशेष टीमें
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने जयवीर को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो विशेष टीमें गठित की हैं और गांव में फोर्स तैनात कर दी है। घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में पसरा सन्नाटा
वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण कहते हैं कि राहुल और जयवीर को हमेशा साथ देखा जाता था, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि दोस्ती के पीछे इतनी गहरी दुश्मनी छिपी होगी।