नमकीन और चिप्स की बोरी में छुपा होता था कफ सिरप…
सोनभद्र पुलिस ने मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता को किया गिरफ्तार
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोडीन मिक्स कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद यूपी की सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल के पिता, भोला प्रसाद जायसवाल, कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। भोला प्रसाद थाईलैंड भागने की फिराक में था। उसके नाम पर झारखंड में रजिस्टर्ड कंपनी शैली ट्रेडर्स का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद भोला और उसकी फर्म पर एक नई FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी अमित सिंह टाटा के बाद इस मामले की दूसरी सबसे बड़ी सफलता है।
कफ सिरप की तस्करी का तरीका और फर्जी फर्में सोनभद्र पुलिस के अनुसार, नमकीन और चिप्स की बोरियों में छुपाकर कोडीन मिक्स कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी। झारखंड से चावल की बोरियों में सिरप रखकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश भेजा जाता था। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ने वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर और भदोही में कुल 173 फर्जी फर्में बनाई थीं। इनमें से वाराणसी में 126, जौनपुर में 28, आजमगढ़ में 3, चंदौली में 7, गाजीपुर में 5 और भदोही में 4 फर्म शामिल थीं। ये फर्में किराए के मकानों में खोली जाती थीं और कुछ ही महीनों में करोड़ों की बिक्री दिखाकर बंद कर दी जाती थीं।
हाल ही में गिरफ्तारी और जांच में नए खुलासे हाल ही में गिरफ्तार हुए अमित सिंह टाटा ने कई करीबियों को इस धंधे में शामिल किया था। चिप्स से भरी गाड़ी में कफ सिरप मिलने के बाद मामला सामने आया। हिरासत में लिए गए अमित सिंह ने सिंडिकेट के कई राज उगले। पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज में शैली ट्रेडर्स सहित दो अन्य फर्मों पर FIR दर्ज की है। जौनपुर में भी तीन अन्य फर्मों पर मामला दर्ज हुआ।
राजनीतिक कनेक्शन की चर्चा अमित सिंह टाटा की फॉर्च्यूनर की नंबर सीरीज 9797 पूर्वांचल के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के काफिले से जुड़ी बताई जा रही है। इससे दोनों के बीच कनेक्शन की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, धनंजय सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।