सोनभद्र में पुलिस ने गो-तस्कर 'कर्नल' को दबोचा,
5000 रुपये का इनाम था घोषित
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के तहत 5000 रुपये के इनामी गो-तस्कर शिवाजी निषाद उर्फ कर्नल को गिरफ्तार किया। करमा थाना क्षेत्र के कुचमरवा (ककराही) गांव में पुलिस की टीम ने चुपचाप घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। कर्नल लंबे समय से गोवंश की तस्करी में लिप्त था और पुलिस से लगातार छिपता फिर रहा था। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय गो-तस्करी गिरोह पर बड़ा प्रहार होगा और कई अन्य नामों का खुलासा होने की संभावना है।
कैसे हुई गिरफ्तारी पुलिस के अनुसार कर्नल इलाके में 33 साल का कुख्यात गो-तस्कर था। ट्रक में जानवर भरकर जंगलों में ले जाना और रात में चोरी-छिपे सप्लाई करना उसकी आदत थी। पांच दिसंबर की शाम मुखबिर की सूचना मिली कि कर्नल अपने घर के बाहर चाय पी रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने टीम को रवाना किया। कांस्टेबल मुकेश कुमार और अखिलेश कुमार के साथ पुलिस बिना सायरन बजाए गांव में दाखिल हुई।
ऑपरेशन का रोमांच जैसे ही कर्नल उठने की कोशिश करने लगा, पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया। पूरे ऑपरेशन के दौरान चुप्पी और सटीकता बनाए रखी गई। पुलिस की चौकन्नी टीम ने किसी भी परेशानी के बिना आरोपी को दबोच लिया। यह ऑपरेशन मानो किसी थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स जैसा था, जिसमें हर कदम पर सतर्कता और योजना दिखाई दी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की तैयारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कर्नल की गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय गो-तस्करी गिरोह पर बड़ा प्रहार होगा। आरोपी के मोबाइल और पूछताछ से कई अन्य नाम सामने आने की संभावना है। एसपी ने टीम की सराहना की और कहा कि गोवंश की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।