सपा नेता गुलशन यादव पर हत्या समेत 53 मामले दर्ज, 25 हजार से बढ़कर अब 1 लाख रुपये हुआ इनाम
जानें क्या है मामला
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ और प्रयागराज की पुलिस के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव की तलाश अब चुनौती बन गई है। फरार चल रहे गुलशन यादव पर प्रयागराज जोन के एडीजी संजिव गुप्ता ने इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। गुलशन यादव पर कुर्क बाग से आम बेचने के मामले में फरारी का आरोप है, और उनके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम सक्रिय
प्रतापगढ़ पुलिस ने गुलशन यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि टीम दिन-रात उनकी तलाश में जुटी है। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी सूचना के आधार पर पुलिस की मदद करें। पुलिस फिलहाल उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
अवैध संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन ने गुलशन यादव की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक उनकी लगभग 3 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, जिसमें लखनऊ और प्रतापगढ़ में मकान और प्लॉट शामिल हैं। कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट और उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत की जा रही है।
राजनैतिक पृष्ठभूमि और विवाद
गुलशन यादव का राजनैतिक सफर भी चर्चा में रहा है। वे 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कभी राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव और उनका अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का रिश्ता बन गया है। वर्तमान में वे सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हैं और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।
पुलिस की प्रतिबद्धता
एएसपी संजय राय ने कहा, प्रतापगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। गुलशन यादव की गिरफ्तारी और उनकी अवैध संपत्तियों की कुर्की के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने गुलशन यादव के खिलाफ 1998 से दर्ज मुकदमों की जांच तेज कर दी है, जो प्रतापगढ़ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।