सपा महिला सभा में बड़ा फेरबदल,
मुस्कान मिश्रा को हटाया गया, अयोध्या के इस महंत से मुलाकात बनी वजह
11 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई में अचानक बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को समाजवादी महिला सभा के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कार्रवाई अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में महंत राजू दास से मुस्कान की मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। पार्टी ने इसे अपने सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ बताया। मुस्कान मिश्रा लखनऊ की रहने वाली युवा नेता हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6.68 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर सपा से जुड़े प्रचार और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मुस्कान ने 21 सितंबर 2024 को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी और जुलाई में उन्हें समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था। पार्टी ने उन्हें युवा और डिजिटल चेहरा माना, लेकिन हाल की हरकत ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया।
महंत राजू दास से लिया आशीर्वाद
13 अक्टूबर को अयोध्या में मुस्कान मिश्रा ने हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास से आशीर्वाद लिया और उन्हें माला पहनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पार्टी नेताओं में नाराजगी फैल गई। सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुस्कान को पत्र लिखा। पत्र में साफ कहा गया, “आप समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय सचिव पद से तत्काल मुक्त हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।”
राजू दास और सपा की पुरानी अदावत
दरअसल महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी के बीच पुरानी खटास रही है। महंत पहले भी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर चुके हैं। महाकुंभ मेले के दौरान उन्होंने मुलायम सिंह की मूर्ति को ‘कठमुल्ला’ कहकर अपमानित किया था, जिसकी सपा ने कड़ी निंदा की थी। पार्टी का मानना है कि मुस्कान की यह मुलाकात उनके मूल्यों का उल्लंघन है और इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा सकता है।