16 किलो लगेज पर भड़का अफसर, श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट स्टाफ से मारपीट,
कर्मचारी का टूटा जबड़ा, रीढ़ में आई चोट
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Srinagar News: श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (SG 386) में बोर्डिंग से पहले एक्स्ट्रा लगेज पर अतिरिक्त भुगतान को लेकर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एयरलाइन का दावा है कि अधिकारी ने न सिर्फ कर्मचारियों को घूंसे मारे, बल्कि बार-बार लातें मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और एक अन्य के जबड़े में गंभीर चोट आई है।
अतिरिक्त लगेज बना विवाद की वजह
स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, सेना अधिकारी के पास 16 किलो का केबिन बैग था, जबकि अधिकतम सीमा 7 किलो होती है। जब कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त वजन के लिए चार्ज देने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। अधिकारी ने बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरन एरोब्रिज में घुसने की कोशिश की, जिसे CISF के जवानों ने रोक लिया और वापस गेट पर लाया गया।
गेट पर कर्मचारियों पर हमला
गेट पर लौटते ही अधिकारी आक्रामक हो गया और स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि एक कर्मचारी को लगातार लात मारी गई जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जब एक अन्य साथी उसकी मदद करने झुका तो उसे भी चेहरे पर लात मारी गई जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस में एफआईआर और नो-फ्लाई लिस्ट की कार्रवाई
स्पाइसजेट ने स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और आरोपी यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एयरलाइन ने विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर इस हमले की जानकारी दी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
CISF और एयरलाइंस का बयान
CISF ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन ने घटना का CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है।