वाराणसी में 14 साल से फरार, सिर काटकर हत्या करने वाला शंकर कनौजिया…
यूपी STF की गोली से ढेर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे लूट और हत्या के आरोपी शंकर कनौजिया को एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने आजमगढ़ जिले से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बता दें कि शंकर कनौजिया पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 14 साल से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जहानगंज इलाके में बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इस पर इंस्पेक्टर पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसआई आलोक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल चौरसिया, सुमित सिंह, राजेंद्र पांडेय, मनोज यादव और विवेक सिंह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शंकर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान एसटीएफ के जवान बाल-बाल बच गए और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शंकर घायल हो गया।
खौफनाक आपराधिक इतिहास
शंकर कनौजिया का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खतरनाक रहा है। वर्ष 2011 में उसने दोहरिघाट क्षेत्र में डकैती के दौरान विंध्याचल पांडेय की हत्या कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था और लगातार लूट व अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। जुलाई 2024 में भी उसने महाराजगंज जिले से शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर वाहन लूट लिया था। इस वारदात में भी उसने शैलेंद्र सिंह की हत्या कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद ही पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल शंकर कनौजिया अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसटीएफ उससे अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अब उसके पूरे गिरोह पर भी शिकंजा कसा जाएगा।