50 हजार के इनामी ठग को एसटीएफ ने महोबा से दबोचा,
खनन पट्टे के बनाये थे फर्जी कागजात
1 months ago
Written By: State Desk
लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठगी के मामले में आरोपी 50 हजार के इमामी मदन गुप्ता को एसटीएफ ने देर रात महोबा के हरिपालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग का दूसरा साथी 50 हजार का इनामी चंदन दीक्षित अभी फरार है। एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश कर रही है।
STF ने महोबा में बिछाया जाल
इस प्रकरण का पर्यवेक्षण एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह कर रहे थे। मदन गुप्ता पर सूचना संकलन के उपरांत उपनिरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में आलोक कुमार पांडेय, अमित कुमार सिंह और स्वरूप पांडेय ने महोबा में डेरा डाल दिया। इस दौरान हरिपालपुर थाना क्षेत्र में मदन गुप्ता के गतिविधियों की भनक लगी। पहले से तैयार एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
एक गिरफ्तार, दूसरा इनामी फरार
एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में मदन गुप्ता ने कबूल किया कि वर्ष 2021 में उसने अपने साथी चंदन दीक्षित के साथ मोरंग व बालू खनन का पट्टा दिलाने व एग्रीमेंट के नाम पर सुनील कुमार द्विवेदी निवासी करनैलगंज गोडा, से मुलाकात की। इस दौरान उनसे 50 हजार रुपए लेकर खनन का पट्टा और एग्रीमेंट के कूटरचित पेपर तैयार किए। एसटीएफ एएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके दूसरे साथी चंदन दीक्षित के तलाश में टीम सक्रिय है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मदन गुप्ता अयोध्या नगर हुजूर भोपाल का मूल निवासी है।