एसटीएफ ने फेंसेडिल कफ सीरप तस्करी का एक और आरोपी पकड़ा,
गोमतीनगर के पास बड़ी जब्ती
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक और तस्कर पकड़ा गया है। गोमतीनगर के पास ग्वारी गांव में हुई इस गिरफ्तारी से भारी मात्रा में अवैध फेंसेडिल कफ सीरप बरामद हुआ है, जिसे उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास दो मोबाइल फोन, एक फॉर्च्यूनर कार, आधार कार्ड और 4,500 रुपये नकद भी मिले हैं। इससे पहले एसटीएफ ने इसी गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब पूछताछ से इस तस्करी के नेटवर्क और उसकी रेंज का पता लगाने का काम जारी है।
कैसे हुई गिरफ्तारी एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के मुताबिक, पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के बाद कुछ तस्कर फरार चल रहे थे। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम फरार आरोपियों की तलाश में थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त तस्कर गोमतीनगर में जहरीला कफ सीरप सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान और मिला सामान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार सिंह बताया है। वह वाराणसी कैंट के सिकरौल का रहने वाला है और मूल रूप से जौनपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक फॉर्च्यूनर कार, आधार कार्ड, 4,500 रुपये नकदी और भारी मात्रा में अवैध फेंसेडिल कफ सीरप बरामद किया गया। फेंसेडिल कफ सीरप नशे के लिए उपयोग किया जाने वाला जहरीला पदार्थ है।
नेटवर्क की सीमा और पहले की गिरफ्तारी पूछताछ में अमित ने स्वीकार किया कि यह रैकेट सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है, बल्कि इनके कनेक्शन देश के कई राज्यों और बांग्लादेश तक फैले हुए हैं। इससे पहले एसटीएफ ने सहारनपुर निवासी विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार व सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आगे की जांच जारी एसटीएफ के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। टीम तस्करी के स्रोत, आपूर्ति चैन और जिन लोगों तक ये पेटियों में रखे जहरीले सीरप पहुंचे, उनकी पहचान कर रही है। नशे हेतु उपयोग होने वाली इन दवाओं की बिक्री और सप्लाई रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।