सुल्तानपुर में अमन यादव हत्याकांड: फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार,
पांच पुलिसकर्मी निलंबित
2 days ago
Written By: Aniket Prajapati
बीएससी छात्र अमन यादव की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चांदा थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने फरार बदमाश दीपक यादव उर्फ राका को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में चांदा थाने के एसओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस हत्या मामले में अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ फरार बदमाश
पुलिस ने रविवार रात चांदा थाना क्षेत्र में अमन यादव हत्याकांड में शामिल फरार अपराधियों की घेराबंदी की। अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दीपक यादव उर्फ राका के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब तक इस हत्याकांड में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
अमन यादव की हत्या का मामला
अमन यादव की हत्या की घटना 6 दिसंबर को चांदा थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोप है कि उसे अपहरण कर मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब बाकी आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अकर्मण्यता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर कुंवर अनुपम सिंह ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में चांदा थाना के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल, मुख्य आरक्षी शंहशाह, आरक्षी अनुराग और आरक्षी दिनेश रावत शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।