सुल्तानपुर में विधायक राजेश गौतम ने पुलिस की लगाई क्लास,
थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर सीट से बीजेपी विधायक राजेश गौतम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एसपी कुंवर अनुपम सिंह से फोन पर बात करते हुए पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। विधायक ने साफ कहा कि थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा और चौकी इंचार्ज दीपक पटेल अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
मामला खानपुर गांव का यह विवाद अखंडनगर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में हुआ। उमाशंकर दुबे पशु चराने गए थे, तभी बच्चों के बीच हुए विवाद को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग उन पर लाठी से हमला कर बैठे। सिर में लगी चोट से उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़ मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। नगरी अंडरपास के पास आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विवेक उर्फ पिल्लू के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधायक का तीखा तेवर और कार्रवाई घटना स्थल पर पहुंचे विधायक राजेश गौतम ने परिजनों की शिकायत सुनी और तुरंत एसपी को फोन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को दोषी ठहराते हुए चेतावनी दी। विधायक के दबाव और गंभीर रवैये के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अखंडनगर थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, बेलवाई चौकी इंचार्ज विनोद पटेल सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।