सुल्तानपुर में ऑनलाइन गेमिंग की लत में टीचर ने गंवाए 1.75 करोड़, घर और जमीन तक बेची,
बच्चों की फीस भी मुश्किल से भर पा रहे हैं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कूरेभार थाना क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षक फूलचंद ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंस गए और इससे उनका पूरा परिवार मुश्किल में पड़ गया। शिक्षक ने पिछले नौ महीने में मोबाइल गेमिंग ऐप्स जैसे राजा मोबाइल गेम, रमी सर्किल, प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल ऐप्स पर खेलते हुए लगभग 1.75 करोड़ रुपये गंवा दिए। रात-रात भर जागकर खेलने और लगातार हारने की वजह से उनका मानसिक और आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई।
शुरुआत में कमाई ने बढ़ाई लत
फूलचंद ने बताया कि करीब नौ महीने पहले एक दोस्त ने उन्हें ऑनलाइन गेमिंग से कमाई का तरीका बताया। शुरुआत में उन्होंने 7 लाख रुपये लगाए और 18 लाख रुपये की कमाई हुई। इसी सफलता ने उन्हें और अधिक खेलने के लिए प्रेरित किया। लेकिन जल्दी ही उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले 25 लाख रुपये गंवाए और फिर कुछ समय के लिए खेल बंद कर दिया।
लोन और संपत्ति तक की कुर्बानी
पैसे रिकवर करने के चक्कर में फूलचंद ने अपने वेतन पर 31 लाख का लोन लिया, ऐप से 3.5 लाख और दोस्तों से 15 लाख रुपए उधार लिए। इसके अलावा उन्होंने अपना आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि भी बेच दी। इसके बावजूद उनके नुकसान की सीमा बढ़ती गई और 1.25 करोड़ रुपये और गंवा दिए।
परिवार पर आर्थिक दबाव
फूलचंद की पत्नी उर्मिला ने बताया कि दो बेटियों और एक बेटे की स्कूल फीस और परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया। आर्थिक नुकसान और मानसिक दबाव के कारण फूलचंद ने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिवार की मदद से वे बच गए।
सरकार ने उठाया कदम
नगर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस ऐसे ऑनलाइन गेमिंग स्कैम करने वालों की धरपकड़ में लगी हुई है। 19 अगस्त को राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित हुआ है। देश में करीब 45 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग में शामिल हैं और अब तक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि इसमें गंवा चुके हैं। कई मामलों में इसकी वजह से लोगों ने आत्महत्या भी की है।