राजकीय इंटर कॉलेज दघेंटा में समर कैंप के तहत विशेष सर्वे,
विद्यार्थियों ने ग्रामीण युवाओं के रोजगार व मानसिक स्वास्थ्य पर किया सर्वेक्षण
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजकीय इंटर कॉलेज दघेंटा में चल रहे समर कैंप के चौथे दिन खास गतिविधि हुई। इस दिन विद्यार्थियों ने गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत की। यह सर्वे डॉ. अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में हुआ। सर्वे का उद्देश्य था ग्रामीण युवाओं के रोजगार और उनके मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी लेना।
छात्रों ने पांच गांवों में 80 युवाओं का इंटरव्यू लिया
छात्रों ने पास के पांच गांवों में जाकर 80 युवाओं का इंटरव्यू लिया। उन्होंने ये जाना कि वे लोग किस काम में लगे हैं और इससे उन्हें क्या फायदा हो रहा है। जिन व्यवसायों को शामिल किया गया, वे पूरी तरह स्थानीय थे। जैसे मोटर वाइंडिंग, फोटोस्टेट, ऑटो ड्राइविंग, हलवाई, सैलून, दर्जी, मनिहार का काम और खेती।
जनार्दन राजभर ने सर्वे का किया विश्लेषण
इस सर्वे का विश्लेषण जनार्दन राजभर ने किया। उन्होंने शून्य विधि (zero method) से आंकड़ों का अध्ययन किया। उनके अनुसार, गांवों में किए जा रहे छोटे-छोटे काम फायदेमंद हैं। इनसे युवाओं को रोजगार मिलता है और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
नौकरी के लिए शहरों की ओर बढ़ा पलायन
आज के समय में कई युवा नौकरी के लिए शहर जा रहे हैं। वहां जाकर वे तनाव, भीड़ और कॉरपोरेट दबाव का सामना करते हैं। सर्वे में ये बात सामने आई कि शहरों में रहने वाले युवा ज्यादा परेशान रहते हैं। वहीं गांवों में स्वरोजगार करने वाले युवा अपेक्षाकृत संतुलित जीवन जी रहे हैं।
सर्वे में छात्रों की बढ़-चढ़कर भागीदारी
इस सर्वे में कई छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगम, ओमवीर, गहना, दिया, वर्षा, रवि, पार्थिव, पवन, नरेंद्र, नाजिया और दीक्षा जैसे विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीण युवाओं ने भी इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने ईमानदारी से सवालों के जवाब दिए। सभी प्रतिभागियों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस तरह यह सर्वे न सिर्फ पढ़ाई का हिस्सा बना, बल्कि समाज से जुड़ने का एक सुंदर अवसर भी रहा। छात्रों को असली जीवन की समस्याएं समझने का मौका मिला और ग्रामीण युवाओं की मेहनत को भी पहचान मिली।