अमेठी में बना स्वच्छता एक्सप्रेस, ट्रेन जैसा पब्लिक टॉयलेट देख लोग हैंरान,
ग्राम प्रधान की जमकर कर रहें हैं तारीफ
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिछुती गांव में ग्राम प्रधान एकता मिश्रा ने स्वच्छता मिशन के तहत ऐसा सामुदायिक शौचालय बनवाया है, जो किसी रेलवे कोच की तरह दिखता है। इसकी बनावट और डिजाइन ने इसे चर्चा का विषय बना दिया है। स्वच्छता एक्सप्रेस नाम से बने इस शौचालय को देखने के लिए न सिर्फ ग्रामीण बल्कि आसपास के लोग भी पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह शौचालय खूब वायरल हो रहा है और लोग प्रधान की तारीफ कर रहे हैं।
रेलवे बोगी जैसा शौचालय गांव में बने इस सामुदायिक शौचालय की बाहरी बनावट बिल्कुल रेलगाड़ी की बोगी जैसी है। दीवारों को भारतीय रेल की तरह रंग-रोगन किया गया है और उस पर बड़े अक्षरों में स्वच्छता एक्सप्रेस लिखा गया है। यह शौचालय न केवल ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहा है, बल्कि जिले के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है।
शौचालय में हैं आधुनिक सुविधाएं स्वच्छता एक्सप्रेस शौचालय के अंदर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में हैंडवॉश यूनिट और स्नानगृह (बाथरूम) की व्यवस्था है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह अब तक का सबसे बेहतर और रचनात्मक शौचालय है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और यहां फोटो व सेल्फी ले रहे हैं।
ग्राम प्रधान की सोच और पहल ग्राम प्रधान एकता मिश्रा की यह पहली पहल नहीं है। वह पहले भी अपने सामाजिक और नवाचारी कार्यों के लिए चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपने गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया। यहां बेटी के जन्म पर परिवार को उपहार दिया जाता है और पूरे गांव में उत्सव मनाया जाता है। इस पहल के लिए राज्यपाल भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया स्थानीय लोग मानते हैं कि ग्राम प्रधान का यह काम अनोखा और प्रेरणादायी है। स्वच्छता मिशन के तहत बने इस शौचालय ने पूरे इलाके में चर्चा बटोरी है और यह साबित किया है कि अगर सोच अलग हो तो साधारण योजनाओं को भी खास बनाया जा सकता है।