तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा:
पुलिस वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
शिवगंगा (तमिलनाडु): तमिलनाडु के शिवगंगा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें एक दो साल का मासूम बच्चा भी शामिल था। हादसा उस समय हुआ जब परिवार का दोपहिया वाहन पुलिस की गाड़ी से आमने-सामने टकरा गया। शिवगंगा के एसपी शिव प्रसाद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना पुलिस वाहन की टक्कर से हुई।
हादसे में मां-बाप और बच्चे की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रसाद (25), उनकी पत्नी सत्या (20) और उनके बेटे अश्विन (2) के रूप में की गई है। यह परिवार अनंजियुर से अपने रिश्तेदार सोनाई ईश्वरी (25) को लेने के बाद अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में सक्कुडी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सत्या और बेटा अश्विन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में सोनाई ईश्वरी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं और वर्तमान में उनका राजाजी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस वाहन से हुआ हादसा, उठे सवाल
यह दुर्घटना इसलिए और भी चिंताजनक है क्योंकि इसमें शामिल वाहन रामनाथपुरम जिला पुलिस का था। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में गुस्से का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस ही यातायात नियमों का पालन नहीं करेगी, तो आम जनता से नियमों की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
देश में सड़क हादसे अब भी बड़ी चिंता
गौरतलब है कि देश में हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह हैं। कई बार लोग हेलमेट या सीट बेल्ट जैसे बुनियादी सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं। लेकिन इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब खुद पुलिसकर्मी ही लापरवाही करेंगे, तो सड़क सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।