तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप,
पूर्व सहयोगी ने सोशल मीडिया पर की शिकायत
2 days ago Written By: Aniket Prajapati
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव का नाम विवादों में आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव पर उनके पूर्व सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि तेज प्रताप यादव और उनके गुर्गों ने उन्हें बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाए और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया। इस घटना ने जेजेडी की आंतरिक राजनीति और तेज प्रताप की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व सहयोगी ने लगाए गंभीर आरोप
सौरभ उर्फ अविनाश ने आरोप लगाया कि रविवार को खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी से लौटते समय तेज प्रताप ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उन्हें तेज प्रताप के सरकारी आवास बुलाया गया। सौरभ के अनुसार, आवास में मौजूद 20-30 लोग उन्हें अलग कर बेरहमी से पीटने लगे। उन्होंने बताया कि तेज प्रताप उन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे, जिसे उन्होंने पूरी तरह खारिज किया।
मारपीट और अपमान
सौरभ ने कहा कि मारपीट के दौरान उनके कपड़े उतरवाए गए और उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उनसे जबरन सुबोध राय और सत्येंद्र राय को गाली देने के लिए कहा गया, लेकिन मना करने पर उन्हें और पीटा गया। उनका मोबाइल रात 9 बजे से डेढ़ बजे तक जब्त रखा गया और गाड़ी के टायर पंक्चर कर दिए गए।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
सौरभ ने बताया कि इस घटना से साफ हो गया कि तेज प्रताप यादव ने इस तरह की मानसिकता अपनाई और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया
खबर लिखे जाने तक तेज प्रताप यादव की तरफ से इस गंभीर आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वीडियो में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे प्रसारित नहीं किया जा सकता।