20 महीने में हर घर को मिलेगा 1 सरकारी नौकरी, तेजस्वी यादव का धमाकेदार चुनावी वादा,
बोले- अब नहीं रहेगा कोई बेरोजगार
16 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bihar Politics News: बिहार चुनाव से पहले राजनीति में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का अलग घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े वादे किए, जिनमें सबसे प्रमुख है। हर परिवार के एक सदस्य को 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी देना।” तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और उनकी सरकार बनने पर इस समस्या को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। उन्होंने अपनी घोषणा को ऐतिहासिक और कल्याणकारी बताया।
हर परिवार को 20 महीने में नौकरी देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब चुनाव का शंखनाद हो चुका है, और ऐसे समय में आरजेडी जनता के सामने अपना ठोस वादा रख रही है। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार बनने के बाद 20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने नौकरियों को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई और केवल बेरोजगारी भत्ता देने तक सीमित रही। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नया अधिनियम बनाकर हर परिवार को रोजगार देने का कानून लाएगी।
मौजूदा सरकार पर साधा निशाना तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही है और पिछले 20 सालों में रोजगार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि 2020 में उन्होंने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था और जब उपमुख्यमंत्री रहे, तब 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दीं। तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें पूरे 5 साल मिलते तो बिहार में रोजगार की तस्वीर पूरी तरह बदल जाती।
रोजगार योजना का होगा वैज्ञानिक तरीका तेजस्वी ने बताया कि इस योजना को लागू करने से पहले वैज्ञानिक अध्ययन किया गया है, जिसमें यह तय किया गया है कि नौकरियां कहां से आएंगी और फंड कैसे जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते और केवल वही कहते हैं जो संभव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर रोजगार से जुड़ा अधिनियम पारित कर दिया जाएगा ताकि कोई भी घर बिना सरकारी नौकरी के न रहे।