पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी चली गई जान,
पहले नाम पूछा फिर सिर में मार दी गोली, 70 दिन पहले हुई थी शादी
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम अपने परिवार के साथ घूमने गया था। हमले के बाद सेना और पुलिस ने पूरे परिवार को श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित रखा है। शुभम के पिता डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि उन्हें सेना के एक मेजर का फोन आया। कुछ देर में वह खुद मिलने पहुंचे और पूरी जानकारी दी। डॉ. संजय ने बेटे का शव जल्द देने की अपील की। उन्होंने कानपुर के जिलाधिकारी से भी संपर्क किया और शव लाने की व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी परिवार को फोन आया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
शादी को हुए थे सिर्फ 70 दिन शुभम की शादी को अभी सिर्फ 70 दिन ही हुए थे। उनकी पत्नी ऐशन्या ने अपनी आंखों के सामने पति को मरते देखा लेकिन डर के कारण कुछ बोल नहीं सकीं। अब वह और शुभम की मां सीमा द्विवेदी सदमे में हैं। 17 अप्रैल को परिवार के 11 सदस्य कश्मीर टूर पर निकले थे। 23 अप्रैल को उनकी वापसी थी। मंगलवार दोपहर शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने परिवार का हालचाल जानने के लिए फोन किया, तब उन्हें शुभम की मौत की खबर मिली। मनोज ने तुरंत ऐशन्या से बात की, जिसने सब कुछ बताया। घटना के बाद शुभम के कानपुर स्थित घर पर शोक का माहौल है। लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
दो दिन में कानपुर पहुंचेगा शुभम का शव शुभम का पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर बड़ा नेटवर्क रहा है। उनके ताऊ और चाचा कई वर्षों तक ग्राम प्रधान रहे हैं। भाजपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने घटना पर दुख जताया और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से फोन पर बात की। बता दें कि शुभम का शव पोस्टमार्टम के बाद दो दिन में सेना की सुरक्षा में कानपुर लाया जाएगा।