अस्पताल में मचा हड़कंप: मरीज के बैग से निकला सांप,
महिला वार्ड में मची भगदड़
1 months ago Written By: Aniket prajapati
महाराष्ट्र के ठाणे सिविल अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महिला वार्ड में एक मरीज के बैग से अचानक एक सांप बाहर निकल आया। वार्ड में मौजूद महिलाएं घबरा गईं और कई अपने बिस्तरों से उठकर कुर्सियों पर खड़ी हो गईं। कुछ मरीज सलाइन्स हाथ में लिए खड़ी रहीं, तो कुछ इधर-उधर भागने लगीं। बाद में पता चला कि यह सांप एक 19 वर्षीय युवक अपने साथ अस्पताल लेकर आया था। अस्पताल प्रशासन ने घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
कैसे पहुंचा सांप अस्पताल? जानकारी के अनुसार, ठाणे निवासी 19 वर्षीय ओमकार राठौड़ पानी के पास खेल रहा था, तभी उसे एक बिना ज़हर वाला धामन सांप दिखाई दिया। ओमकार को सांप पकड़ने का शौक था, इसलिए उसने मौके पर ही सांप को उठा लिया। इसी दौरान सांप ने उसके हाथ पर हल्का काट लिया। इसके बाद ओमकार घायल हाथ के साथ सांप को बैग में डालकर सीधे ठाणे सिविल अस्पताल पहुंच गया।
महिला वार्ड में बैग से निकला सांप डॉक्टरों ने उसकी जांच की, लेकिन ओमकार ने सांप को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया। उसने बैग में बंद सांप को महिला वार्ड में रख दिया। कुछ देर बाद सांप बैग से बाहर निकल आया और पूरे वार्ड में घूमने लगा। वह बिस्तरों, सलाइन्स स्टैंड और फर्श के नीचे से सरकते हुए घूमता रहा। डर के कारण महिलाएं समझ नहीं पा रही थीं कि वे भागें या वहीं खड़ी रहें।
युवक ने फिर नंगे हाथों से पकड़ा सांप हड़कंप मचते ही ओमकार वापस वार्ड में आया और उसने नंगे हाथों से सांप को फिर पकड़ लिया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया। टीम ने पुष्टि की कि सांप जहरीला नहीं था और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया सिविल सर्जन ने बताया कि “हमने लड़के का इलाज किया, लेकिन उसकी लापरवाही से सांप बाहर निकल गया। सौभाग्य से सांप जहरीला नहीं था और किसी को नुकसान नहीं हुआ। अस्पताल में सांप लाना बेहद असुरक्षित है।”अस्पताल प्रशासन ने युवक की लापरवाही पर कार्रवाई शुरू कर दी है।