हाथ-पैर तोड़े पेंट उतारी, प्लास से दांत और होंठ खींचे और पेचकस से गोदा शरीर…
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को दी दर्दनाक मौत…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र के लक्ष्मण गंज वारिस नगर में रविवार तड़के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक अनीश उर्फ समीर (28) को उसके पति भूरे (32) और पत्नी सितारा (30) ने पकड़कर बेरहमी से पीटा और उसकी जान ले ली।
कई साल से प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार, अनीश और सितारा के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे। शनिवार-रविवार की रात करीब दो बजे अनीश भूरे के घर पहुंचा। आवाज सुनकर भूरे की नींद खुल गई और उसने अनीश को पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला किया, हाथ-पैर तोड़ दिए, पेंट उतार दी, मोबाइल छीन लिया, प्लास से दांत और होंठ खींचे और पेचकस से शरीर गोद दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
जिसके बाद अनीश किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई। अनीश के पिता मुस्तकीम ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि अनीश काफी समय से भूरे की पत्नी को आर्थिक और शारीरिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे मोहल्ले में दंपति की बदनामी हो रही थी। इस कारण दोनों ने मिलकर हत्या की।
तय हो चुकी थी मृतक की शादी
अनीश अविवाहित था और गुन्नौर में उसका रिश्ता तय हो चुका था। दो महीने बाद शादी होने वाली थी। वह तिरपाल बेचने का काम करता था। घटना के समय वह अपने पैसे लेने भूरे के घर गया था। पुलिस ने भूरे और सितारा को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से अनीश का एक वीडियो भी बरामद हुआ है, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान और मुंह से खून निकलता दिख रहा है।