अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असलहा तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार,
10 अवैध पिस्टल व 15 राउंड मैगजीन हुई बरामद
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर और वाराणसी में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असलहा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी फरीदपुर रिंग रोड के तहत थाना सारनाथ के पास हुई, जहां आरोपियों के पास से 10 अवैध पिस्टल, 15 राउंड मैगजीन, तीन मोबाइल और 1700 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी अलग-अलग राज्यों के निवासी हैं और इनके खिलाफ स्थानीय पुलिस ने 452/2025 धारा 111(1) बीएआरएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की है-
प्रशांत राय उर्फ जीतू, पुत्र प्रमोद राय, निवासी चंदनी कुंडेसर थाना मोहम्मदाबाद, गाजीपुर।
राहुल ठाकुर, पुत्र अरविंद ठाकुर, निवासी गंगौली थाना सेमरी, बिहार।
आरोपी कैसे पकड़े गए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने आरोपी प्रशांत राय की जानकारी मिलने के बाद फरीदपुर रिंग रोड के तहत सारनाथ थाना क्षेत्र में दबिश दी। जांच में सामने आया कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असलहा बेचते थे। इस संबंध में एसटीएफ ने कई बार गुप्त सूचना प्राप्त की थी और आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास पुलिस ने बताया कि प्रशांत राय का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी दर्ज है। आरोपी अपने साथी राहुल ठाकुर और मुकुंद प्रधान के साथ मिलकर असलहा की सप्लाई करते थे। स्थानीय और बिहार के सीमावर्ती जिलों में 40-50 हज़ार रुपये में असलहा बेचा जाता था। आरोपी अपने ग्राहकों से 4-5 हज़ार रुपये प्रति असलहा वसूलते थे।
पुलिस की कार्रवाई एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में पंजीकृत किया। आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जारी है और एसटीएफ टीम उनके नेटवर्क की विस्तार से जांच कर रही है।