लखनऊ से गिरफ्तार हुआ मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर, गाजीपुर पुलिस ले गई साथ,
मां के फर्जी साइन ने बढ़ाई मुसीबत
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे लखनऊ के दारुलशफा इलाके से पकड़ा गया, जहां वह अपने बड़े भाई और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ गाजीपुर ले गई। उमर अंसारी पर फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए अदालत को गुमराह करने का आरोप है।
फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में फंसा उमर अंसारी
गाजीपुर पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने एक कोर्ट में दाखिल याचिका में अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए। यह याचिका उस संपत्ति से जुड़ी थी, जिसे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया था। पुलिस का कहना है कि यह जब्त संपत्ति मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई थी। उस संपत्ति को छुड़वाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उमर ने मां के नाम से हस्ताक्षर कर दिए।
फरार अफशा अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित
इस पूरे मामले में एक और बड़ी बात यह है कि उमर की मां अफशा अंसारी पहले से ही फरार हैं। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उन पर कई मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। अब उमर पर उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज़ देने का केस दर्ज किया गया है।
गाजीपुर पुलिस ने दी जानकारी
गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत एक संपत्ति को जब्त किया गया था। इसी को छुड़ाने के लिए जो याचिका दाखिल की गई, उसमें फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।