उन्नाव में सड़क हादसा: बनारसी मेला जा रहे 3 युवकों की बाइक फिसली,
मौके पर मौत
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
उन्नाव में बुधवार शाम एक भयानक सड़क हादसे में लखनऊ के तीन युवकों की मौत हो गई। वे औरास स्थित बनारसी मेला देखने जा रहे थे। ग्राम बड़ादेव फ्लाईओवर अंडरपास के पास सड़क पर बने गड्ढों में उनकी बाइक फिसल गई और चारों गिर पड़े। इस हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक शनि गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान और परिवार का शोक मृतकों की पहचान दुबग्गा के जेहटा गांव के धीरेंद्र यादव (28), मोहित गौतम (24) और मोनू कश्यप (18) के रूप में हुई। घायल युवक शनि भी इसी गांव का निवासी है। खास बात यह है कि मोहित की शादी इसी महीने होने वाली थी। तीन दिन पहले ही तिलक की रस्म हुई थी और 13 नवंबर को बारात जानी थी। परिवार में गम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं। मोहित के बड़े भाई कल्लू ने बताया, “हम अपने भाई की शादी की तैयारी में लगे थे, ये क्या हो गया…”
हादसे का कारण: खराब सड़क और गड्ढे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों युवक तेज़ी से बाइक चला रहे थे। अंडरपास के पास सर्विस रोड पर अक्सर पानी जमा होने से सड़क खराब हो चुकी थी। उस दिन पानी सूख जाने से गड्ढे दिखाई दे रहे थे। इसी वजह से दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ा और वे आपस में टकराकर गिर गईं।
घायल युवक और पुलिस की कार्रवाई हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। औरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शनि को तत्काल सीएचसी औरास भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उन्नाव भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
परिवार और गांव में शोक घायल शनि के घर पर ताला लटका है और उसके परिवार के लोग अस्पताल में मौजूद हैं। मोहित और मोनू के घरों में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। धीरेंद्र का परिवार भी गम में डूबा है। इस हादसे ने परिवार और गांव में गहरा शोक फैला दिया है।