उन्नाव में गोलीबारी के बीच मासूम की मौत, दो पक्षों के विवाद ने ली 10 साल के बच्चे की जान
जानें क्या है मामला
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उन्नाव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गंगाघाट थाना क्षेत्र के गगनीखेड़ा गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने मासूम की जिंदगी छीन ली। गांव में चल रहे आपसी झगड़े ने उस वक्त भयावह रूप ले लिया, जब दोनों पक्ष आमने-सामने आकर फायरिंग करने लगे। इस दौरान 10 साल का अजीत, जो सिर्फ गोलीबारी देखने निकला था, गोली की चपेट में आ गया। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन दूसरों की लड़ाई देखने की जिज्ञासा उसकी जान ले बैठी।
विवाद में फंसा मासूम अजीत
गंगाघाट थाना क्षेत्र के गगनीखेड़ा गांव में लंबे समय से दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। रविवार रात को विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच 10 वर्षीय अजीत पुत्र सोनू भी गोलीबारी देखने वहां जा पहुंचा। तभी एक गोली उसे जा लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक अजीत के पिता सोनू ने बताया कि गांव में बीते एक हफ्ते से दोनों पक्षों में विवाद जारी था। रविवार को जब हालात बिगड़े और फायरिंग शुरू हुई तो उनका बेटा भी अन्य ग्रामीणों की तरह देखने के लिए बाहर निकल गया। तभी अचानक चली गोली ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी। सोनू ने कहा कि उनके परिवार का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी उनकी खुशियां उजड़ गईं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक भूकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है। फायरिंग के दौरान अजीत की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।