उन्नाव में विधायक पास लगी कार ने बाइक को मारी टक्कर,
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कचहरी पुल पर सचिवालय पास लगी एक तेज रफ्तार SUV कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा युवक निखिल पुल से करीब 25 फीट नीचे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
घटना रात करीब 11 बजे की है। निखिल और रोहित, दोनों छोटे चौराहे पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में काम करते थे। रोज की तरह बुधवार को भी दुकान बंद कर ये दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कचहरी पुल पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार SUV ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निखिल बाइक से उछलकर पुल से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित बुरी तरह घायल हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर रोहित को कानपुर रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर निखिल के परिजन भी मौके पर पहुंचे। निखिल अपने पिता का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
कार में था सचिवालय का पास, जांच जारी
हादसे के बाद SUV कार में बैठे लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय का पास लगा हुआ था। अब यह जांच की जा रही है कि कार किसकी है और उसे कौन चला रहा था। पुलिस सीसीटीवी और गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।