यूपी में 12 पीसीएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल,
देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
1 months ago
Written By: News Desk
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को राज्य सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 12 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सरकार जहां प्रशासनिक कामकाज को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, वहीं लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त संदेश भी दे रही है। इस नई सूची में जिलों और विभागों के बीच अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है।
आगरा-लखनऊ से लेकर कन्नौज तक हुए बड़े फेरबदल
आगरा के अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार को अब लखनऊ में बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। वहीं लखनऊ के सहकारी चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक रहे यमुनाथर चौहान को अब आगरा नगर का एडीएम नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कन्नौज के एसडीएम रामकेश सिंह को अब उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है। वहीं बृजेश कुमार त्रिपाठी को दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों को भी बदला गया
मेरठ मंडल की अपर आयुक्त रही गरिमा सिंह को अब अमरोहा की अपर जिलाधिकारी वि.रा. बनाया गया है। राकेश कुमार पटेल को लखनऊ मंडल का नया अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है। दिग्विजय प्रताप सिंह को कासगंज का एडीएम वि.रा. जबकि राजेंद्र बहादुर को नगर मजिस्ट्रेट इटावा के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
कई नए एसडीएम की भी तैनाती
संदीप कुमार वर्मा को रामपुर का अपर जिलाधिकारी वि.रा. बनाया गया है। अमरेश कुमार बिंद को मेरठ मंडल में अपर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं रेशमा सहाय को कन्नौज और रेणुका दीक्षित को इटावा का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है।