केशव चाचा हमको न्याय दिलाओ... यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग फिर उतरा सड़कों पर
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। लखनऊ में मंगलवार को दूसरी बार छात्रों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपने केशव चाचा से न्याय मांगने आए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष सड़कों पर जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई और अंत में पुलिस ने उन्हें इको गार्डन भेज दिया।
सोमवार को मंत्री आवास पर किया था प्रदर्शन
दरअसल, सोमवार को भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया था। मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे और नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें मौर्य के घर तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
छात्रों की पीड़ा और आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि वे पांच साल से न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। एक छात्र ने कहा, हमने केशव चाचा को कुर्सी पर बैठाया है, अब वे हमारी आवाज क्यों नहीं बन रहे छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही। प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर भी दिखाए जिन पर लिखा था योगी जी न्याय करो, पिछड़े-दलितों का 27% और 21% पूरा करो और योगी जी आप हमारे माई-बाप, अब न्याय दिलाओ।
सुप्रीम कोर्ट और आंदोलन की चेतावनी
छात्रों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में अब तक 22 तारीखें लग चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सरकार अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख रही और यह आरक्षित वर्ग के खिलाफ षड्यंत्र है। एक छात्र ने कहा कि अगर पिछड़े और दलित समाज का समर्थन बीजेपी को न मिले तो वह सत्ता में नहीं आ सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि यह संघर्ष अब हर दिन सड़कों पर जारी रहेगा।
पुलिस ने रोका, भेजा इको गार्डन
बता दें कि हंगामे के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोककर बसों में बैठाया और इको गार्डन भेज दिया। छात्रों ने साफ कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, उनका प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।