गोरखपुर से शामली तक 700 किमी का नया एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को जोड़ेगा,
आधा हो जाएगा सफर का वक्त
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश जिसे देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य माना जाता है, अब एक और बड़ी परियोजना की तैयारी में है। राज्य में जल्द ही सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 700 किलोमीटर होगी। अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे 570 किलोमीटर लंबा है, लेकिन नया गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे इसे पीछे छोड़ देगा। यह 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, जिससे 22 जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा और किसानों की जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे।
गोरखपुर से शामली तक सीधा सफर
नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली तक बनाया जाएगा, जो पूर्वी और पश्चिमी यूपी को सीधे जोड़ेगा। फिलहाल मेरठ से प्रयागराज तक एक एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है, लेकिन यह नया मार्ग पूर्वी यूपी के लोगों को मसूरी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगा। जहां अभी यह सफर 12 घंटे से ज्यादा का होता है, वहीं नए एक्सप्रेसवे से इसे सिर्फ 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। साथ ही गोरखपुर से शामली की दूरी लगभग 200 किलोमीटर कम हो जाएगी।
37 तहसीलों और 22 जिलों को सीधा फायदा
यह एक्सप्रेसवे 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा, जिनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ और शामली शामिल हैं। इन जिलों में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्रीनफील्ड तकनीक से बनने के कारण इसकी ऊर्जा की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी होंगी।
औद्योगिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा
इस परियोजना की डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तैयार कर रहा है और कई जिलों में सर्वे भी पूरा हो चुका है। जमीन अधिग्रहण के बाद इसकी अनुमानित लागत करीब 35 हजार करोड़ रुपये होगी। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी के धार्मिक स्थलों को उत्तराखंड के पहाड़ी और पर्यटन स्थलों से जोड़ेगा, जिससे औद्योगिक और पर्यटन विकास को नई रफ्तार मिलेगी। इसके तैयार होने के बाद गोरखपुर से हरिद्वार सिर्फ 8 घंटे में पहुंचना संभव होगा।