यूपी में छात्र राजनीति का नया मोड़, एबीवीपी के साथ खड़ी सपा की छात्रसभा,
ओपी राजभर पर बढ़ा दबाव
4 days ago
Written By: State Desk
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में छात्र राजनीति को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज ने हालात को और गरमा दिया है। खास बात यह है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी की छात्रसभा भी एबीवीपी के साथ खड़ी हो गई है। यह तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि अलग-अलग विचारधारा रखने वाली दोनों पार्टियों की छात्र विंग पहली बार एक मंच पर नजर आ रही हैं।
ओपी राजभर के खिलाफ विरोध
मामला उस समय तूल पकड़ गया जब यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एबीवीपी छात्रों को "गुंडा" कह दिया। इस बयान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। छात्रों ने राजभर के इस्तीफे और बयान पर माफी की मांग की है।
योगी सरकार की सख्ती
छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने अयोध्या रेंज के आईजी को जांच के आदेश दिए और संबंधित सीओ को हटा दिया। साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे लॉ डिग्री कोर्स की भी जांच शुरू कराई गई।
समर्थन में आई एसपी छात्रसभा
इस विवाद में समाजवादी पार्टी की छात्रसभा भी एबीवीपी के साथ खड़ी हो गई है। लखनऊ में राजभवन के बाहर सपा छात्रसभा ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सपा नेताओं ने अस्पताल जाकर घायल छात्रों से मुलाकात की और पुलिस कार्रवाई की निंदा की।
विश्वविद्यालय के खिलाफ FIR
उच्च शिक्षा परिषद की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि पिछले तीन साल से रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय बिना मान्यता के एलएलबी में एडमिशन ले रहा था। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डिप्टी सीएम ने की छात्रों से मुलाकात
इस घटना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों से मिले। दोनों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और छात्रों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।