ABVP छात्रों की पिटाई से मचा बवाल, यूपी की सियासत में मचा घमासान,
ओम प्रकाश राजभर पर बढ़ा दबाव
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों छात्रों की पिटाई को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। मामला इसलिए बड़ा है क्योंकि पिटने वाले छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े थे। घटना के बाद यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इन छात्रों को “गुंडा” कह दिया। उनके इस बयान ने आग में घी का काम किया। एबीवीपी छात्रों ने पूरे प्रदेश में राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को जगह-जगह उनका पुतला फूंका गया और माफी मांगने के लिए अल्टीमेटम दिया गया।
यूनिवर्सिटी गेट से शुरू हुआ मामला
यह पूरा विवाद बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ। एबीवीपी छात्रों का आरोप है कि इस यूनिवर्सिटी में लॉ की मान्यता नहीं है, लेकिन फिर भी छात्रों को लॉ पढ़ाया जा रहा है। इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार अपनी होने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अचानक पुलिस ने जिस तरह से उनकी पिटाई की, उससे छात्र हैरान रह गए। लाठीचार्ज इतना तेज था कि मानो पुलिस इसी मौके का इंतजार कर रही हो।
विपक्षी छात्र संगठनों की एंट्री
छात्रों की पिटाई का वीडियो सामने आते ही बवाल और बढ़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीओ को हटा दिया और जिन पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो सामने आया, उन पर गाज गिरा दी। इसके बाद विपक्षी दलों के छात्र संगठन भी सक्रिय हो गए। सपा का छात्र विंग और कांग्रेस की एनएसयूआई के नेता अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों से मिले। इस घटना ने छात्र राजनीति को और गरमा दिया है। अब एबीवीपी लगातार मंत्री ओम प्रकाश राजभर से माफी की मांग कर रही है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह विवाद अब सिर्फ एक यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रदेश और दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है।