मोबाइल से वीडियो डिलीट करो, वरना होगी सख्त कार्रवाई…
यूपी विधानसभा स्पीकर की सदन में कड़ी चेतावनी
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को एक अनोखा वाकया देखने को मिला। समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल सदन की कार्यवाही का वीडियो बना रही थीं, जिसे देखते ही स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें तुरंत चेतावनी दी। महाना ने साफ कहा कि अगर यह वीडियो सोशल मीडिया या किसी और मंच पर गया, तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने पल्लवी पटेल को तत्काल मोबाइल से वीडियो डिलीट करने का निर्देश दिया और सदन की गोपनीयता बनाए रखने की नसीहत दी। यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब सदन में सामान्य कार्यवाही चल रही थी।
स्पीकर की सख्त चेतावनी
सतीश महाना ने सदन में मौजूद सभी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही की गरिमा और गोपनीयता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सदन के नियमों का पालन अनिवार्य है और ऐसी कोई भी गतिविधि जो मर्यादा को ठेस पहुंचाए, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महाना ने यह भी कहा कि बाद में कोई यह न कहे कि कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि नियम सबके लिए एक जैसे हैं।
पल्लवी पटेल का जवाब
सिराथू (प्रयागराज) से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था। वह सिर्फ कार्यवाही रिकॉर्ड कर रही थीं, सार्वजनिक करने का इरादा नहीं था। उन्होंने स्पीकर को आश्वासन दिया कि वह वीडियो डिलीट कर देंगी और आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी।
नियम और विवाद
विधानसभा के नियमों के अनुसार बिना अनुमति वीडियो या फोटो बनाकर सार्वजनिक करना पूरी तरह से मना है। पहले भी इस तरह की गतिविधियों के लिए विधायकों को चेतावनी दी जा चुकी है। महाना अपने सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं और पहले भी सदन में पान मसाला थूकने की घटना पर कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।
विपक्ष की प्रतिक्रिया
इस घटना पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्पीकर को सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए और गलती पर सुधार का मौका देना चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से फटकार लगानी चाहिए। उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट नियम बनाने की भी मांग की।
अनुशासन के पक्षधर महाना
मार्च 2022 से स्पीकर पद संभाल रहे सतीश महाना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि वह विधानसभा की कार्यवाही और मर्यादा को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।