हिंदू धर्मगुरुओं पर हमले की साजिश, सोनभद्र-सुल्तानपुर से गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध,
ATS का बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों युवक बड़े हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या कर प्रदेश में अशांति फैलाने और सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे। जांच में सामने आया है कि ये युवक मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे और कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों को इसमें जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। एटीएस की इस कार्रवाई ने प्रदेश भर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
सोनभद्र से सफील सलमानी की गिरफ्तारी सोनभद्र जिले के खैराही भदोही गांव निवासी सफील सलमानी को एटीएस ने हिरासत में लिया। सफील खुद को सोशल मीडिया पर अली रजवी यानी मौत का मुसाफिर लिखता था और धार्मिक मामलों पर लोगों को भड़काता था। चार भाइयों में तीसरे नंबर का सफील गैर-मुस्लिम धर्म गुरुओं को टारगेट कर हमले की योजना बना रहा था। गांव के लोग उसकी गिरफ्तारी से सकते में हैं।
सुल्तानपुर में अकमल रजा दबोचा गया दूसरी कार्रवाई सुल्तानपुर में हुई, जहां एटीएस ने अकमल रजा को पकड़ा। गांव में वह मौलाना के नाम से जाना जाता था और खुद को मदरसे का शिक्षक बताता था। ग्रामीणों का कहना है कि वह हाल ही में बारावफात के मौके पर गांव आया था। सोमवार को अपने चचेरे भाई के साथ कार से जाते समय रानीगंज के पास एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जिहाद फैलाने की साजिश का खुलासा जांच में पता चला है कि अकमल मशवरा नामक व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था। इसमें वह जिहाद और शरीयत लागू करने की बातें करता और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ भड़काऊ संदेश साझा करता था। उसके चैट्स से यह भी सामने आया कि वह मुजाहिदीन आर्मी बनाने की कोशिश में जुटा था।
एटीएस की सख्ती और आगे की जांच अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों का मकसद यूपी का माहौल बिगाड़ना और हिंसा फैलाना था। पुलिस और एटीएस इनकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।