बिजनौर में एसआईआर के दौरान बीएलओ शोभा रानी की,
दिल का दौरा पड़ने से मौत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर कस्बे में बूथ संख्या 97 पर तैनात बीएलओ शोभा रानी (56) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मधुमेह से पीड़ित शोभा रानी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद लगातार एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के काम में जुटी थीं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बेटे की शादी की तैयारियों में घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन यह हादसा सभी के लिए गहरा सदमा बन गया।
बड़ी जिम्मेदारी और लगातार काम ने बढ़ाई थकान शोभा रानी के पति कृपाल सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत कई दिनों से खराब थी। इसके बावजूद वह देर रात तक अपने बूथ पर फॉर्म की जांच और अपडेटिंग में व्यस्त रहती थीं। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी दी गई थीं, जिससे काम का बोझ और बढ़ गया।
बूथ पर कितने फॉर्म थे काम के अधीन शोभा रानी के बेटे दीपक सैनी के अनुसार, बूथ पर कुल 1003 फॉर्म थे। इनमें से 345 फॉर्म का काम पूरा हो चुका था। शेष दस्तावेजों को एकत्र कर ऑनलाइन अपडेट करना बाकी था। दीपक ने बताया कि उनकी मां लगातार जिम्मेदारी निभाने में लगी रहती थीं और इसी दौरान उनकी सेहत बिगड़ती चली गई।
जिला अधिकारी ने परिवार से किया संपर्क घटना की जानकारी मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर किसी तरह का दबाव नहीं था और परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
परिवार के लिए बड़ा सदमा पति कृपाल सैनी ने बताया कि बेटी की शादी हो चुकी थी और अब बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस दुखद घटना ने पूरे घर में शोक का माहौल पैदा कर दिया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि शोभा रानी का जाना सिर्फ घर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने काम के प्रति समर्पित और कर्मठ महिला का निधन है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।