लोगों को फोन कर धमका रहा था बीजेपी नेता का भाई, कॉल पर मठ का हवाला,
पुलिस ने कसा शिकंजा, नेता की स्क्रैप फैक्ट्री भी रडार पर
2 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं के भाई अब लोगों को फोन करके धमकाने लगे हैं। यहां कॉलर द्वारा गोरखपुर मठ से संबंधों का हवाला देने का मामला भी सामने आया है। जिसके बाद अब पुलिस ने कथित भाजपा नेता के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिसके बाद कथित भाजपा नेता की स्क्रैप फैक्ट्री भी पुलिस के रडार पर आ गई है। यहां अवैध वाहनों के कटने की बात भी सामने आ रही है।
मठ का नाम लेकर धमकी
दरअसल कई महीने पहले विपुल गुप्ता नामक व्यक्ति ने भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने कॉलर द्वारा गोरखपुर मठ के नाम से फर्जी कॉल कर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर हड़काने के आरोप लगाए थे।
पैसे देकर कराई फर्जी कॉल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि नेता के भाई कपिल सिंघल द्वारा एक कॉलर को पैसे देकर ये फर्जी कॉल कराई गई थी। जांच के दौरान सामने आया है कि सिंघल द्वारा कॉलर के खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए गए थे। कॉल के दौरान पीड़ित को धमकी दी गई थी।
पुलिस की हिरासत में नेता का भाई
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कथित भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस कपिल से पूछताछ कर रही है। मामला गोरखपुर मठ से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुट गई है।
नेता की स्क्रैप फैक्ट्री भी रडार पर
मामले के तूल पकड़ने के बाद अब कथित भाजपा नेता की स्क्रैप फैक्ट्री भी पुलिस की रडार पर आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में स्थित कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री की जांच भी करवाई है। एएसपी श्रीशचंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि “कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी शक है कि इस स्क्रैप फैक्ट्री से कुछ माल हटाया भी गया है, क्योंकि कुछ सामान मौके पर नहीं मिला। वह सामान कहां गया, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बकौल एसपी “मेरठ की तरह संभल में भी अवैध तरीके से वाहन काटने की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। कई अहम सुबूत मिले हैं। अभी जांच पड़ताल जारी है। कपिल सिंघल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह फैक्ट्री स्क्रैप आरआर एंड आर मैंटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है।"